Monday, April 9, 2012
भरोसा
बहुत वक़्त लगता है
किसी का भरोसा बनाने में
और एक क्षण भी नहीं लगता
इसे टूट जाने में..
ये वो दौलत है
जो हमेशा
संभाल कर रखना चाहिए
क्यूँ कि
भरोसा ही वो दौलत है
जिस से कोई भी जंग
कोई भी मुसीबत
आप पार कर सकते हैं
दिल में हौसला हो
और खुद पर भरोसा हो
तो इंसान क्या नहीं जीत सकता ?
भरोसा होना ही चाहिए
खुद पर,
दोस्तों पर
और अपने चाहने वालों पर..
क्यूंकि भरोसे कि नींव ही
जिंदगी कि इमारत को
मजबूत बनाती है..
बिना भरोसे के ये
टूट जाती है..
जिंदगी कि सारी मेहनत पर
फिर जाता है पानी
आखिर क्यूँ?
क्षण भर की गलती की सज़ा
पूरी जिंदगी भुगतें?
क्यूंकि भरोसे से बढ़कर
कुछ नहीं होता..
किसी का भरोसा जीतना
जिंदगी का ईनाम है
और किसी पर भरोसा करना
भरोसे का ही काम है.. !!
–> गोपाल के.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment