Showing posts with label प्यार. Show all posts
Showing posts with label प्यार. Show all posts

Friday, December 13, 2019

तेरा ख़त



एहसास से भरा, तेरे जज़्बात से भरा था,
वो ख़त मैंने जाने कितनी दफा पढ़ा था।

उस ख़त में आज भी ख़ुशबू तेरी आती है,
सूखा सा एक ग़ुलाब भी संग जो जड़ा था।।


--गोपाल के.



Thursday, December 12, 2019

बारिश में यादें

आज की बारिश

तुम्हारी 

याद लायी है,

और मैं

भीग रहा हूँ

तेरी यादों में

अभी तक..

ना मानो

तो आकर

खुद ही

देख लेना।।


--गोपाल के.


आभार दे देना



वाणी की कटुता को कभी ना धार तुम देना,
टूटते रिश्तों को फिर से नया आधार तुम देना।

जो रिश्ता ना निभे उसको नया आकार दे देना,
जो थामे हाथ गिरते का उसे आभार तुम देना।।


--गोपाल के.



प्यार का इज़हार



दिल से पूछ ना पाए हम और प्यार कर बैठे,
बस नज़रें उठी, नज़रें मिली, इज़हार कर बैठे।

मासूमियत और सादगी कुछ इस कदर भायी,
बातों ही बातों में तुमसे सनम इक़रार कर बैठे।।

--गोपाल के.


पलट कर देख लेना तेरा

वो तेरा पीछे पलट कर देख लेना
यूँ लगता है कि जैसे पुकारा हो,

अभी अभी तो हुई है मुलाकात
मगर लगता है फिर दोबारा हो।

देख कर फिर देख लेना है क़ातिल
दिल को जैसे तेरी नज़र ने मारा हो।।


--गोपाल के.



ख़ुद काबिल नहीं रहा


जो चाहता था तुझको वो दिल नहीं रहा,
सबकुछ मिला मगर वो हासिल नहीं रहा।

तू ये मत समझ के तेरा दोष है कोई,
मैं ख़ुद ही तेरे प्यार के क़ाबिल नहीं रहा।

--गोपाल के.



Tuesday, December 10, 2019

ख़त वाला ज़माना


होकर जवान बेटे घर से कमाने चले गए,
गाँव छोड़ा और शहर में गँवाने चले गए।

आँखों में आस अब भी शायद करे ख़बर,
वो ख़त वाले प्यार के ज़माने चले गए।।

--गोपाल के.


कहीं दूर चलो

माना तुम हो आज बहुत मजबूर चलो,
होगा वक़्त तुम्हारा कल तो जरूर चलो।

फिर चलना वहाँ ना हो कोई और जहाँ,
दुनिया से कहीं दूर बहुत ही दूर चलो।।

--गोपाल के.




कभी कभी

उठती है नज़र तुम्हारी
मुझपर कभी कभी,
लाती हो नाम मेरा
लब पर कभी कभी।

गोया कि साथ में हूँ
एहसास ये हुआ,
आती हो मेरे ख़्वाब में
तुम नज़र कभी कभी।।

--गोपाल के.


Friday, December 6, 2019

इश्क़ का दरिया



तेरे सिवा कोई दूसरा सहारा ही नहीं है,
मैं हारा हूँ मेरा दिल मगर हारा ही नहीं है।

डूबने पर इश्क़ में हमको ये पता चला,
दरिया ए इश्क़ में कोई किनारा ही नहीं है।।


-- गोपाल के.



Monday, December 2, 2019

बज़्म अंताक्षरी


एक दिल
और ग़म हज़ार,
इसी को कहते हैं
दुनिया में प्यार।।

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

रहेगा इश्क सलामत तब तक
आ न जाये कयामत जब तक

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

कब तलक शम्मा ए महफ़िल जलेगी यारों,
दिल भी जलता है किसी शमां के लिए..

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

निभाना खूब आता है
हमें उल्फ़त की रस्मों को,

कभी आने का वादा वक़्त पर
तुम भी निभा लेते।।

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

हट जो जाती नज़र अगर तुमसे,
होश में हम भी आ गए होते।।

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

एक तुम ही नहीं बिगड़े
बिगड़ना हमको भी आता है,

चलो तुम भी सुधर जाओ
सुधरना हमको भी आता है।

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

है इरादा जो साथ रखने का,
कर लो वादा तो याद रखने का।।

--गोपाल के


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Thursday, November 28, 2019

दीवाना बनाकर

जाते कहाँ हो तुम मुझे दीवाना बनाकर,
मस्ती में मस्त हो गए मस्ताना बनाकर।

रहना है मेरे दिल में तुझे ओ मेरे सनम,
रखा है मैंने दिल को आशियाना बनाकर।।

-- गोपाल के




Wednesday, November 27, 2019

इंतज़ार की हद


हद हो चली है अब इंतज़ार की,
इन्तेहा है यारों ये मेरे प्यार की।

बेसब्र दिल ये तड़प सह नहीं सकता,
तूने यही ख़ता मगर बार बार की।।

--गोपाल के.




Monday, November 25, 2019

कुछ अनकही बातें

मिलकर भी पूरी ना लगी तुमसे मुलाकातें,
याद में तेरे बीते दिन पर गुजरे ना ये रातें।
चाहते तो थे करना बयां तुमसे हाल ए दिल,
पर दिल में दबी रह गई कुछ अनकही बातें ।।

-- गोपाल के 

Sunday, November 24, 2019

राह ए उल्फ़त

फ़क़त तेरी नज़र ए करम की चाह में,
कबसे खड़े हैं हम उल्फ़त की राह में।

सुन सकेगा वो कैसे किसी की बात,
जिसे दर्द ही न दिखे किसी की आह में।।

--गोपाल के.

Friday, November 22, 2019

कैसे कहूँ दिल की बात पिया



कैसे कहूँ दिल की बात पिया,
आँखों में कटी है रात पिया ।
धड़कन दिल की बढ़ जाती है,
जब होती है मुलाकात पिया।।

कैसे कहूँ के तुमसे हैं जुड़े,
मेरे दिल के हर जज़्बात पिया।
आँखों मे मेरी तुम पढ़ लो,
दिल की मेरी ये बात पिया।।

-- गोपाल के


Tuesday, November 19, 2019

तेरी याद

तेरी यादों के पतझड़ में
कई लम्हों की पत्तियाँ
टूट गयी दिल की शाखों से..

तुम ना आये ना पैगाम तेरा
बरसती रही बूँद बूँद शब भर
तड़प इन्तज़ार की आँखों से..


गोपाल के.

Monday, May 18, 2009



WO NA KUCHH BHI BATAA KAR GAYE,
HAAYE, HUM KYA KHATAA KAR GAYE?

KAHTE THE HUM NAHI ROOTHTE,
TO PYAAR KYUn NA JATAA KAR GAYE?

SARI DUNIYA SATAATI MUJHE,
AAP BHI TO SATAA KAR GAYE..!!

MAINE BOLA THA LAGTI HAI "PYAAS",
"JAAM" MUJHKO THAMAA KAR GAYE..!!

--GOPAL K.

Monday, March 23, 2009

YAHI TO PYAR HAI PYAARE

KHAAMOSH NIGAAHOn SE JAB BAAT HONE LAGE,
AANKHEin BAND KAR KE JAB MULAKAAT HONE LAGE..
ISI KO PYAR KAHTE HAIn YAHI TO PYAR HAI PYARE,
KISI KE SATH JAB IS TARAH KE HAALAAT HONE LAGE..
--GOPAL K

Wednesday, October 29, 2008

AASAAN NAHI HOTA


PYAR KARNA AASAAN NAHI HOTA,
HAR KOI DIL KI JAAN NAHI HOTA..
KISI KI MUTTHI ME HAI DUNIYA SARI,
KISI KE SIR PAR MAKAAN NAHI HOTA..
JARURI NAHI WO BHI SUN LE BAAT TERI,
HAR SHAKHS TO BEJUBAAN NAHI HOTA..
MERE LIYE TO TU HI HAI MERA JAHAAN,
AUR TU HAI KI MERA JAHAAN NAHI HOTA..
MERE HI GHAR SE HAI SHAYAD BERUKHI ISKO,
WARNA YE UJALA KAHAAN KAHAAN NAHI HOTA..
DOST MILTE TO HAIN RAAH ME BAHUT SE MAGAR,
CHALTA HU TANHA HI KOI KAARWAAN NAHI HOTA..
HAR EK KI JARURAT PAR SATH DIYA HUMNE MAGAR,
JARURAT PADTI HAI HUME TO KOI YAHAAN NAHI HOTA..
MUJHE US ZINDGI KI TALAASH HAI AYE MERE KHUDA,
JAHAA HAR GHADI KOI NAYA IMTEHAAN NAHI HOTA..
--GOPAL K.

YE MAI HU-- GOPAL

LOVE MATCH


Hi5 Cursors