Showing posts with label शेर. Show all posts
Showing posts with label शेर. Show all posts

Thursday, December 5, 2019

शाम आयी है..

🌼🌸🌹🌼🌸🌹🌼🌸🌹

शाम आयी है
यादों के कारवां लेकर..
🤔
शब गुज़र जाएगी
लम्हा लम्हा...
🌙
--गोपाल के.

🌼🌸🌹🌼🌸🌹🌼🌸🌹

Monday, December 2, 2019

बज़्म अंताक्षरी


एक दिल
और ग़म हज़ार,
इसी को कहते हैं
दुनिया में प्यार।।

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

रहेगा इश्क सलामत तब तक
आ न जाये कयामत जब तक

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

कब तलक शम्मा ए महफ़िल जलेगी यारों,
दिल भी जलता है किसी शमां के लिए..

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

निभाना खूब आता है
हमें उल्फ़त की रस्मों को,

कभी आने का वादा वक़्त पर
तुम भी निभा लेते।।

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

हट जो जाती नज़र अगर तुमसे,
होश में हम भी आ गए होते।।

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

एक तुम ही नहीं बिगड़े
बिगड़ना हमको भी आता है,

चलो तुम भी सुधर जाओ
सुधरना हमको भी आता है।

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

है इरादा जो साथ रखने का,
कर लो वादा तो याद रखने का।।

--गोपाल के


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Tuesday, November 19, 2019

तेरी याद

तेरी यादों के पतझड़ में
कई लम्हों की पत्तियाँ
टूट गयी दिल की शाखों से..

तुम ना आये ना पैगाम तेरा
बरसती रही बूँद बूँद शब भर
तड़प इन्तज़ार की आँखों से..


गोपाल के.

Thursday, October 18, 2012

अपनी चिता

ढलते सूरज को निहारती आँखें..
देख रही हो जैसे अपनी जलती चिता..!!

--गोपाल के.

Sunday, June 29, 2008

गीतों की माला




अल्फाजों के मोती चुन-चुन कर गीतों की माला मै बुनता हूँ,
जिसे सुनकर सब कुछ भूल सकूँ मै ऐसी गज़लें सुनता हूँ..


गोपाल के.

YE MAI HU-- GOPAL

LOVE MATCH


Hi5 Cursors