Showing posts with label अंताक्षरी. Show all posts
Showing posts with label अंताक्षरी. Show all posts

Monday, December 2, 2019

बज़्म अंताक्षरी


एक दिल
और ग़म हज़ार,
इसी को कहते हैं
दुनिया में प्यार।।

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

रहेगा इश्क सलामत तब तक
आ न जाये कयामत जब तक

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

कब तलक शम्मा ए महफ़िल जलेगी यारों,
दिल भी जलता है किसी शमां के लिए..

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

निभाना खूब आता है
हमें उल्फ़त की रस्मों को,

कभी आने का वादा वक़्त पर
तुम भी निभा लेते।।

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

हट जो जाती नज़र अगर तुमसे,
होश में हम भी आ गए होते।।

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

एक तुम ही नहीं बिगड़े
बिगड़ना हमको भी आता है,

चलो तुम भी सुधर जाओ
सुधरना हमको भी आता है।

--गोपाल के

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

है इरादा जो साथ रखने का,
कर लो वादा तो याद रखने का।।

--गोपाल के


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

YE MAI HU-- GOPAL

LOVE MATCH


Hi5 Cursors