Showing posts with label
मुहब्बत
.
Show all posts
Showing posts with label
मुहब्बत
.
Show all posts
Friday, December 13, 2019
तेरा ख़त
एहसास से भरा, तेरे जज़्बात से भरा था,
वो ख़त मैंने जाने कितनी दफा पढ़ा था।
उस ख़त में आज भी ख़ुशबू तेरी आती है,
सूखा सा एक ग़ुलाब भी संग जो जड़ा था।।
--गोपाल के.
Thursday, December 12, 2019
बारिश में यादें
आज की बारिश
तुम्हारी
याद लायी है,
और मैं
भीग रहा हूँ
तेरी यादों में
अभी तक..
ना मानो
तो आकर
खुद ही
देख लेना।।
--
गोपाल के.
प्यार का इज़हार
दिल से पूछ ना पाए हम और प्यार कर बैठे,
बस नज़रें उठी, नज़रें मिली, इज़हार कर बैठे।
मासूमियत और सादगी कुछ इस कदर भायी,
बातों ही बातों में तुमसे सनम इक़रार कर बैठे।।
--गोपाल के.
पलट कर देख लेना तेरा
वो तेरा पीछे पलट कर देख लेना
यूँ लगता है कि जैसे पुकारा हो,
अभी अभी तो हुई है मुलाकात
मगर लगता है फिर दोबारा हो।
देख कर फिर देख लेना है क़ातिल
दिल को जैसे तेरी नज़र ने मारा हो।।
--गोपाल के.
ख़ुद काबिल नहीं रहा
जो चाहता था तुझको वो दिल नहीं रहा,
सबकुछ मिला मगर वो हासिल नहीं रहा।
तू ये मत समझ के तेरा दोष है कोई,
मैं ख़ुद ही तेरे प्यार के क़ाबिल नहीं रहा।
--गोपाल के.
Tuesday, December 10, 2019
कहीं दूर चलो
माना तुम हो आज बहुत मजबूर चलो,
होगा वक़्त तुम्हारा कल तो जरूर चलो।
फिर चलना वहाँ ना हो कोई और जहाँ,
दुनिया से कहीं दूर बहुत ही दूर चलो।।
--गोपाल के.
कभी कभी
उठती है नज़र तुम्हारी
मुझपर कभी कभी,
लाती हो नाम मेरा
लब पर कभी कभी।
गोया कि साथ में हूँ
एहसास ये हुआ,
आती हो मेरे ख़्वाब में
तुम नज़र कभी कभी।।
--गोपाल के.
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)
YE MAI HU-- GOPAL
LOVE MATCH