Showing posts with label ज़ुल्म. Show all posts
Showing posts with label ज़ुल्म. Show all posts

Saturday, September 13, 2008

हम मुस्कुराते रहे

हर गम सहकर जो हम मुस्कुराते रहे ।
वो और भी जुल्म हम पर ढाते रहे ।।

उनके लिए तो मै कुछ भी न था ,
हम ही एकतरफा रिश्ता निभाते रहे ॥

घर पर मेरे कोई आता न था ,
बस गम ही थे जो कि आते रहे ॥

भूल जाता हू मै भूल जाना उसे ,
याद आया वही जो भुलाते रहे॥

एक मेरे साथ कुछ उम्मीद जागती रही ,
अपने गम और तन्हाई को हम सुलाते रहे ॥

--गोपाल के.

YE MAI HU-- GOPAL

LOVE MATCH


Hi5 Cursors