
क्या होगा?
इस विस्फोट के बाद?
सन्नाटा..
फिर से इंतजार
एक नए विस्फोट का..
मुझे भी इन्तेज़ार है..
बहुत ही बेसब्री से
उस विस्फोट का..
जब हर घर से निकलेंगे
भगत सिंह,
राजगुरु और
सुखदेव
तब
हर भगत सिंह की चाहत
रखने वाला
ये नहीं सोचेगा कि
भगत सिंह फिर से पैदा तो हो,
मगर हमारे नहीं
पडोसी के घर मे..
जब हर माँ
अपनी कोख में
एक भगत सिंह का सपना देखेगी
हर बाप
बेटे को भेजेगा
शहीद होने के लिए
मुस्कुराकर,
विजयी तिलक और
गले लगा कर..
और हर भारतवासी
समझेगा अपने दायित्व को
तब
तब शायद इन आतंकियों के हौसले
हमारे आगे पस्त पड़ जाएँ
तब
तब शायद सारे भेड़
एक साथ मिल कर
इस भेडिये से लड़ जाएँ
तब
एक अकेला चना
भाड़ भले ही ना फोड़ पाए
पार शायद हम-में से एक
सिर्फ एक
माचिस की एक ही तीली
आतंक को ख़ाक कर दे..
और
हम सबकी बुजदिली को
जला कर राख कर दे॥!!
--गोपाल के.
इस विस्फोट के बाद?
सन्नाटा..
फिर से इंतजार
एक नए विस्फोट का..
मुझे भी इन्तेज़ार है..
बहुत ही बेसब्री से
उस विस्फोट का..
जब हर घर से निकलेंगे
भगत सिंह,
राजगुरु और
सुखदेव
तब
हर भगत सिंह की चाहत
रखने वाला
ये नहीं सोचेगा कि
भगत सिंह फिर से पैदा तो हो,
मगर हमारे नहीं
पडोसी के घर मे..
जब हर माँ
अपनी कोख में
एक भगत सिंह का सपना देखेगी
हर बाप
बेटे को भेजेगा
शहीद होने के लिए
मुस्कुराकर,
विजयी तिलक और
गले लगा कर..
और हर भारतवासी
समझेगा अपने दायित्व को
तब
तब शायद इन आतंकियों के हौसले
हमारे आगे पस्त पड़ जाएँ
तब
तब शायद सारे भेड़
एक साथ मिल कर
इस भेडिये से लड़ जाएँ
तब
एक अकेला चना
भाड़ भले ही ना फोड़ पाए
पार शायद हम-में से एक
सिर्फ एक
माचिस की एक ही तीली
आतंक को ख़ाक कर दे..
और
हम सबकी बुजदिली को
जला कर राख कर दे॥!!
--गोपाल के.