
1-
दिल और
तमन्ना जुदा
बेबसी
2-
दिलजले
ये समय कि
मार थी
3-
मज़हबी
बंटवारा
चाल है
4-
कर गयी
पार सरहद
इक हवा
5-
औकात
मत दिखाना
आँसुओं
--गोपाल के.

1-
चलन में
भ्रष्टाचार
आजकल
2-
कांपते
बूढ़े हाथ
लाचार
3-
छुपे हुए
कुछ लुटेरे
वर्दी में
4-
हताशा
बोलती है
आँख से
5-
समय कि
ये है मांग
बदलाव
--गोपाल के.
1-
छलावा
अन्धविश्वास
चमत्कार
2-
मदहोश
सोया हुआ
आक्रोश
3-
आजकल
मिलता नहीं
ज़माना
4-
देर तक
तकता रहा
भिखारी
5-
माल में
मुखौटों से
चेहरे
--गोपाल के.

1-
हाथ की
बदली किस्मत
हाथ ने
2 -
साइकिल,
हाथी, हाथ
गिराओ
3-
तू बता
कैसा रहा ?
हे सखी !
4-
दीवार
खड़ी है अब
दिलों में
5-
सफलता
मिलेगी तो
विश्वास से
--गोपाल के.

1-
बेराह
चलता रहा
मुसाफिर
2 -
दुःख हरो
विनती सुनो
रामजी
3-
कन्हैया
माखनचोर
दुःख चुरा
4-
नवरात्री
माँ अम्बे की
वंदना
5-
खामोश
जल के मरा
बेवफा
--गोपाल के.